आईआईएमटी एकेडमी के छात्रों ने हासिल की उपलब्धियां, विद्यालय को किया गौरवान्वित
- समीर चौधरी ने इंडिया टीम ट्रायल के लिए किया क्वालीफाई
- अभिमन्यु वत्स का क्लैट में हुआ चयन
मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी, गंगानगर के छात्रों ने उपलब्धियां हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया है।
कक्षा 12 के छात्र समीर चौधरी ने इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दिल्ली स्थित डॉ. करूनी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें समीर चौधरी ने 571/600 अंक प्राप्त कर इंडिया टीम के ट्रायल में स्थान प्राप्त किया है।
वहीं आईआईएमटी एकेडमी के छात्र अभिमन्यु वत्स का क्लैट में सलेक्शन हो गया है। ऑल इंडिया में 3498 रैंक प्राप्त कर शिक्षकों एवं माता-पिता को गौरवान्वित किया है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रतिकुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल जी, प्रबंध संचालिका श्रीमती पियांशु अग्रवाल, एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. पी.के. शर्मा तथा एकेडमी की प्रधानाचार्या अलका शर्मा जी ने समीर चौधरी और अभिमन्यु वत्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।


No comments:
Post a Comment