भाकियू ने किया जिला अस्पताल का घेराव 

 जिला सचिव बिट्टू के छह साल की बच्ची के साथ हुई थी  अभद्रता 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मानी गलती ,दो घंटे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में जमीन पर बैठकर दिया धरना 

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी अचानक जिला अस्पताल प्यारे लाल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला सचिव बिट्टू जंगेठी की छह साल की पुत्री शिवांशी सर दर्द की शिकायत लेकर अपने पिता के साथ जिला अस्पताल पहुंची । जहां उन्होंने डॉ के सहयोगी कर्मचारी को भैया कहकर पुकार दिया जिसपर कर्मचारी भड़क गया और पुलिस भुलाने की धमकी देते हुए डायल 112 बुलाकर इलाज करने से मना कर दिया ।  जिसकी सूचना मायूस होकर जिला सचिव बिट्टू ने जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को दी। 

 जिसपर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने उन्हें वही रुकने की कहते हुए अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए और जिला अस्पताल पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ योगेश अग्रवाल के कक्ष में पहुंचकर वार्ता की।  जिसपर किसान कार्यकर्ता असंतुष्ट हो गए और वहीं जमीन पर धरना देकर बैठ गए और ठोस आश्वाशन की मांग की कि किसान मजदूर के साथ व्यहवार उचित रहेगा। 

 जिला अस्पताल में इसी बीच बच्ची शिवांशी को चक्कर आ गए जिसपर अफरातफरी का माहौल हो गया तुरंत डाक्टरों ने उसका इलाज करते हुए किसानों से माफी मांगते हुए आगे व्यवहार सुधार की बात कही इसी बीच देहली गेट पुलिस बल मौजूद रहा और किसानो ओर डाक्टरों के बीच समझौता हुआ। आगे किसानों की किसी भी समस्या हेतु वरिष्ठ डाक्टर बीपी कौशिक जिम्मेदार होंगे और सभी के व्यवहार में सुधार किया जाएगा और संबंधित अभद्र व्यवहार करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, बिट्टू, नीरज, सुनील, सेठी,मोनू टिकरी, आदित्य, विपिन, सुधीर ,  बबलू गुर्जर, पदम, हरेंद्र, प्रमोद, चिंटू, आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts