अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर बताए सरकारी योजनाएं और अधिकार
मेरठ। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गुरुवार को रेलवे रोड स्थित मदरसा मनसबिया अरबिक कालेज में एक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रूहेल आजम ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए सरकार अपनी भूमिका निभा रही है। उनके कल्याण के... अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी तबका विकास से वंचित रहेगा तो देश कमजोर होगा। इसी सोच के साथ सरकार काम कर रही है और अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए कार्यक्रम चला रही है। सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान चला रही है और उनको आर्थिक सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। अल्पसंख्यकों के लिए जिले में संचालित योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, मदरसा आधुनिकीकरण, शादी अनुदान योजना, कब्रिस्तानों की सुरक्षा, सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्याएं बताई और सुझाव दिए।
गोष्ठी में विधायक गुलाम मोहम्मद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सीपी सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रूहेल आजम, शहर काजी डॉक्टर सालिकीन सिद्दीकी, दिनेश चंद्र जैन, सरबजीत कपूर, कारी सलमान, जैनुल राशिद्दीन सिद्दीकी, हाजी शीराज रहमान, फादर तारसीस, डाक्टर नागभूषण भिक्षु, मौलाना अफजाल, मोहम्मद रिजवान रहे। संचालन मोहम्मद अजहर काजमी ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने छात्रवृत्ति संबंधित, अल्पसंख्यक संस्थानों में नियुक्तियों पर रोक लगी होने, अल्पसंख्यक संस्थाओं के खस्ताहाल भवनों समेत तमाम समस्याएं रखें और समाधान की मांग की।


No comments:
Post a Comment