बीजेपी के जिला अध्यक्ष हरवीर सिंह पाल ने संभाला कार्यभार
क्षेत्रीय कार्यालय पर जिला बैठक का आयोजन किया गया।
मेरठ ।भारतीय जनता पार्टी जिला मेरठ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरवीर सिंह पाल कार्यभार ग्रहण को लेकर बागपत रोड हरमन सिटी स्थित,क्षेत्रीय कार्यालय पर जिला बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री भंवर सिंह तोमर ने किया।बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी ने की।बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान उपस्थित रहे।नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरवीर पाल सुबह 9:00 बजे निज स्थान से अपने सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ निज स्थान से निकल कर कमिश्नरी पर सभी महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर,औघड़नाथ नाथ मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी मोटरसाइकिल से कार्यालय पहुंचे।
वहां पर उपस्थित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। वहां पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था सभी कार्यकर्ताओं में एक खुशी की लहर थी। रास्ते में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का स्वागत किया।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष हरवीर पाल ने सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं से पार्टी में सहयोग की अपील की और कहा हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है,चल रहे अभियान एवं आगामी अभियानों को हम सब मिलजुल कर सफल बनाएंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरवीर पाल जी को बधाई दी।और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी कार्यकर्ताओं से अपील की की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का पूरी तरीके से सहयोग करें।
इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा एवं पूर्व अध्यक्ष विमल शर्मा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने नए निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता बंधु पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा,पूर्व विधायक रणवीर राणा,सत्यवीर त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज राठी,पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, हरेंद्र जाटव, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा संजय त्यागी, महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला, महानगर पूर्व अध्यक्ष चरण सिंह लिसाड़ी, चारों महामंत्री भंवर सिंह तोमर, समीर चौहान, हरीश चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज चौहान कौशल चौहान जिला पंचायत सदस्य सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं सभी मंडल अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment