भाजपा पार्षद के भाई और सिपाही ने रेस्टोरेंट संचालक पीटा
साथियों के साथ जाकर की तोड़फोड़ और हमला, पूरी घटना CCTV में हुई कैद
मेरठ। वार्ड-57 के भाजपा पार्षद विक्रांत ढाका के भाई और दिल्ली पुलिस के सिपाही ने पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के फेस-2 इलाके में एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ देर रात मारपीट की। रेस्टोरेंट संचालक ने भाजपा पार्षद के भाई और दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही सहित कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
गांव जमालपुर निवासी विवेक दहिया पुत्र प्रवीण कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने किराए पर ‘पंचायत’ नाम से रेस्टोरेंट खोल रखा है। आरोप है कि मंगलवार रात जब वह रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी थार और i20 कार से कुछ युवक वहां पहुंचे।पीड़ित के अनुसार, इनमें भाजपा पार्षद विक्रांत ढाका का छोटा भाई शिवांग ढाका, दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही रोहित तेजा निवासी गांव मोहम्मदपुर, मोनू धनकड़ और उनके अन्य साथी शामिल थे। आरोप है कि सभी ने रेस्टोरेंट बंद कराने और जान से मारने की धमकी दी।
विवेक दहिया का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की। एसी और काउंटर का शीशा तोड़ दिया गया और रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक ने पल्लवपुरम थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ की शिकायत देते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा है।


No comments:
Post a Comment