हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जित हुईं धर्मेंद्र की अस्थियां

हरिद्वार (एजेंसी)।दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद आज अभिनेता सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा जी में प्रवाहित किया। सनी ने पूरी रीति-रिवाजों व पूजन के साथ गंगा जी में पिता की अस्थियों का प्रवाह किया। इस दौरान परिवार के बाकी लोग भी मौजूद रहे।
अस्थि-विसर्जन की मुख्य प्रक्रिया सनी देओल के पुत्र करण देओल द्वारा की गई। जानकारी के मुताबिक, देओल परिवार आज सुबह करीब 11:00 बजे हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर क्षेत्र स्थित पीलीभीत हाउस के घाट पर पहुंचा, पंडितों की उपस्थिति में धार्मिक संस्कारों के अनुसार अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं।
गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई में हो गया था। वो 89 साल के थे। आने वाले 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन है, लेकिन अभिनेता अपने जन्मदिन को मनाने से पहले दुनिया को अलविदा कह गए। धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों में एक्टिव थे। निधन के बाद धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म असल घटना पर आधारित है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts