यूपी में बर्फीली ठंड और कोहरे का कहर जारी

 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी, चार जिले होंगे बेहद ठंडे
लखनऊ (एजेंसी)।उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। बृहस्पतिवार की रात कई शहरों में तापमान में बड़ी गिरावट आई और 5.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ मेरठ में सबसे ठंडी रात रही। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के लगभग 30 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक ठंड और कोहरे का असर कमोबेश इसी तरह जारी रहने वाला है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहां से आ रही पछुआ हवाओं के असर से उत्तर प्रदेश में भी ठंड में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बीच दिन के तापमान में तो कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा लेकिन रात के पारे में क्रमशः गिरावट आएगी।प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद धूप भी खिलने के आसार हैं।

इन जिलों में है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीननगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, बाराबंकी रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास इलाकों में। जौनपुर, बहराइच और सीतापुर में अत्यधिक शीत दिवस होने के आसार हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts