करनाल हाईवे पर ट्रक से टकराई कार:घने कोहरे में हुआ हादसा
एयरबैग खुलने से चालक की जान बची
मेरठ। करनाल हाईवे पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। गांव जेवरी के सामने घने कोहरे के कारण एक कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना रात करीब दो बजे हुई जब सरधना की ओर से आ रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे आ रही कार को संभलने का मौका नहीं मिला और वह सीधे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद कार चालक जगेठी निवासी सन्नी वाहन के अंदर फंस गया।
कार में लगे एयरबैग तुरंत खुल गए, जिससे चालक सन्नी की जान बच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को क्षतिग्रस्त कार से सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं।हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाए थे। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


No comments:
Post a Comment