सीएमओ ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
अस्पताल में भर्ती मरीजों को जाना हाल
मेरठ। बुधवार को सीएमओ डा अशोक कटारिया व उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अतुल ने चौ. चरण जिलाकारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कारागार में बने चिकित्सालय में भर्ती मराजों को हाल जाना । इस दौरान उन्होनें वहां तैनात चिकित्सक को दिशा निर्देश देते हुए कहा मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दोरान जेल स्टॉफ भी मौजूद रहा।
सीएमओ डा अशोक कटारिया व डा.अतुल कुमार उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डा. मुकेश शर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ जिला कारागार चिकित्सालय में उपस्थित मिले। कारागार चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय की खिड़कियों पर पन्नी (पॉलीथिन) लगी मिली तथा मरीजों के लिए गर्म पानी की उपलब्धता थी।
डिप्टी जेलर द्वारा अवगत कराया गया कि यहाँ मरीजों के लिए अलॉव की भी व्यवस्था है। कारागार चिकित्सालय में सांस, खाँसी, नैमुलाइजर एवं आपातकालीन आवश्यक दवाईयाँ एवं उपकरण क्रियाशील स्थिति में पाये गये। कारागार चिकित्सालय में तैनात डा. मुकेश शर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता को मरीजों की सुविधा एवं उपचार हेतु संबंधित सभी आवश्यक निर्देश दिये गये।जिला कारागार चिकित्सालय मेरठ में भर्ती पाये गये मरीजों से इलाज संबंधित जानकारी ली गयी, जिनके द्वारा इलाज एवं कारागार चिकित्सालय की सुविधाओं से संतुष्ठी व्यक्त की गयी। निरीक्षण को दौरान जिला कारागार में तैनात जेलर एवं डिप्टी जेलर का पूर्ण सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment