इंदौर में दूषित जल आपूर्ति मामला
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, एक बर्खास्त, तीन निलंबित
भोपाल,एजेंसी। इंदौर में दूषित जल आपूर्ति मामला के सीएम डा. मोहन यादव ने कड़ा रूख अपनाते हुए लापरवाही पाए जाने पर जोन क्रमांक-4 के जोनल अधिकारी, सहायक यंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं प्रभारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जनसामान्य का स्वास्थ्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि मामले में उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की गहन जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति भी गठित कर दी गई है, जो घटना के कारणों और जिम्मेदारों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।


No comments:
Post a Comment