नए साल पर ना हो कोई हादसा, ऐसी करें व्यवस्था: डीआईजी
-चारों जिलों के पुलिस अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए आदेश
-अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल प्रभाव से करें कार्रवाई
मेरठ। नए साल पर कोई हादसा न हो ऐसी व्यवस्था बनाए। ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान को सख्ती से चलाया जाए और अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई करें। हर थाना प्रभारी ड्यूटी चार्ट बनाकर अपने पास रखे और पर्याप्त संख्या में नाइट ड्यूटी लगाए। प्रमुख आयोजक स्थलों का राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण करें और कोई नई परिपाटी शुरू ना होने दें। यह आदेश डीआईजी मेरठ रेंज ने नए साल के स्वागत पर होने वाले आयोजनों को देखते वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेंज के चारों जिलों के थानेदारों से लेकर अधिकारियों को दिए।
बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया, नए साल पर कहीं कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसको लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है। चारों जिलों के थाना प्रभारियों से लेकर अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि ऐसी सुरक्षा व्यवस्था बनाए की नए साल के स्वागत में कहीं भी कोई हादसा ना है। ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान सख्ती से चलाया जाए और सभी थानेदार और सीओ शाम होते ही अपने-अपने क्षेत्र में फुट मार्च करें और देखे अगर किसी होटल या फिर रेस्टोरेंट में बिना अनुमति के कार्यक्रम हो रहा है तो उसे तत्काल प्रभाव से बंद कराएं।
डीआईजी ने सभी सीओं को आदेश दिए है कि इसकी जांच खुद कर ले कि कहीं चौकी स्तर पर सांठगांठ करके अनाधिकृत रूप से कोई कार्यक्रम का आयोजन तो नहीं किया जा रहा है। इसके लिए सभी थानों और चौकियों प्रभारियों को भली भांति ब्रीफ कर दें। साथ ही कंटीजेंसी प्लान तैयार कर ले, ताकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग, पैदल गश्त, पीआरवी एवं क्यूआरटी को सक्रिय रखा जाए। साथ ही असामाजिक, आतंकी गतिविधियों के होने की सम्भावना को दृष्टिगत व उनसे निपटने की भी कार्ययोजना को अमली जामा पहना दें। सभी थाना प्रभारी ड्यूटी चार्ट बना ले और पर्याप्त संख्या में नाइट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाए। प्रमुख स्थलों का राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण करे और कोई नई परिपाटी ना पड़ने दे। यातायात पुलिस को अलग से ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के आदेश दिए, ताकि सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों, कटों व पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए जा सकें। डीआईजी ने कड़े आदेश दिए है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की 24 घंटे निगरानी की जाए और अफवाह, भड़काऊ पोस्ट, अवैध पार्टी के प्रचार या लाइव प्रसारण करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।


No comments:
Post a Comment