गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की 6 विकेट से जीत

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोवार को गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्ट्स स्टार की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने 6 विकेट से जीत प्राप्त की।

स्पोर्ट्स स्टार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम की ओर से रेयांश ने 37, अपूर्व ने 36, शिवांश ने 33 और वंशिका ने 32 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में श्रेयश ने तीन, फाहद ने तीन, जैन और मुआज ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए और 6 विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से मुआज ने 40, जैद ने 42 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में विराट ने दो, रेयांश ने दो विकेट लिए। मुख्य अतिथि व्यापारी रजनीश कौशल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को भी एक लीग मैच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts