मेरठ की शुभ्रा ने KBC में जीते 7.5 लाख

बोलीं- तैयारी के लिए नहीं मिला समय, बिग बी के साथ बातचीत को बताया यादगार

   मेरठ। मेरठ की शुभ्रा शर्मा ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) में 7.5 लाख रुपये जीते हैं। सोफिया गर्ल्स स्कूल की 2012 बैच की पूर्व छात्रा शुभ्रा खेल में 12वें प्रश्न तक पहुंचीं। वह इंदिरा नगर के अतुल शर्मा की बेटी हैं और वर्तमान में अपनी माता मरियम के साथ पुणे में रहती हैं। शुभ्रा मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

शुभ्रा ने केबीसी में बिताए समय और अनुभवों को धनराशि से अधिक मूल्यवान बताया। उन्होंने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत और उनके सहज व्यवहार ने इस अनुभव को यादगार बना दिया। हालांकि, प्रसारित एपिसोड में कई बातचीत काट दी गईं, लेकिन वे उनके लिए हमेशा खास रहेंगी।

शुभ्रा ने बताया कि उन्होंने केबीसी की लाइनें खुलने पर आवेदन किया था। अक्टूबर में उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया, जिसमें सामान्य ज्ञान का टेस्ट और साक्षात्कार शामिल था। नवंबर के पहले सप्ताह में उन्हें 16 से 21 तारीख तक शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया।

शुभ्रा के अनुसार, उन्हें तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिला था, लेकिन सेट पर पहुंचने के बाद माहौल सहज हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में केबीसी में एक सप्ताह के चार एपिसोड के लिए 10 प्रतियोगी शूटिंग करते हैं।

शूटिंग के दौरान, एक प्रश्न में हैरी पॉटर का जिक्र आने पर शुभ्रा ने अपने टैटू में निहित हैरी पॉटर का संदेश दिखाया। अमिताभ बच्चन ने स्वयं इसे देखा और कैमरे पर दिखाते हुए उसमें निहित संदेश के बारे में भी पूछा। अमिताभ ने शुभ्रा से उनके पसंदीदा पार्टनर के बारे में भी पूछा और उनके जवाब न दे पाने पर मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें 'बिल्कुल बात न करने वाला पार्टनर' चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts