मांगों को लेकर राेडवेज कर्मियों की भूख हड़ताल आरंभ 

बोले- समस्या लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक के पास जाते हैं तो कर दिया जाता है निलांबित

 मेरठ।  रविवार से रोडवेज कर्मियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना है कि लगातार सभी कर्मी अपनी समस्याओं को लेकर पत्राचार और धरने के माध्यम से प्रबंधक को अवगत करा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

रोडवेज कर्मचारी संध के क्षेत्रीय अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि बीते दिन धरने के बाद हमने यह रूपरेखा तैयार की है । पहले दिन पांच कर्मी हड़ताल पर बैठेंगे। इसी क्रम में रोजाना हम अपने हक के लिए इस प्रकार से बैठेंगे कि हमारा और हमारे विभाग का कोई काम प्रभावित न हो और हमारा सत्याग्रह भी जारी रहे।उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री अनुज कुमार ने बताया कि हम सभी चालक - परिचालकों के साथ अगर यहां बैठ गए तो आम जनता तो बसों में सफर करती है उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो हम नहीं चाहते हैं। इसलिए हम शांतिप्रिय और व्यवस्थित तरीके से अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

भूख हडताल पर बैठे रोडवेज कर्मी मनोज शर्मा ने बताया कि जब से क्षेत्रीय प्रबंधक आए हैं तभी से हमारे यहां भ्रष्टाचार चरम पर है। लगातार रोडवेज कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। कई बार हमने पहले भी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा लेकिन उसके बाद भी किसी समस्या को निस्तारण नहीं किया गया है। इसी कारण हम मजबूर होकर यहां बैठने को विवश हुए हैं।रोडवेज कर्मियों का कहना है कि अगर वे किसी समस्या को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक के पास जाते हैं तो उसका हल न निकालकर उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई कर निलांबित कर दिया जाता है। हम लोग अब इस तानाशाह रवैये को और बर्दाशत नहीं कर सकते हैं।भूख हड़ताल में अशोक कुमार , मनोज कुमार शर्मा, मौ अय्याज, प्रवेंद्र शर्मा, संजय कुमार शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts