यात्रीगण कृपया ध्यान दें जून में चलने वाली रैपिड 'पता नहीं' कब चलेगी!
संचालन को लेकर एनसीआरटीसी भी चुप
'सरकारी लेटलतीफी' के भंवर में न फंस जाए रैपिड का संचालन
मेरठ। रैपिड और मेट्रो के संचालन में पलक पांवड़े बिछाए मेरठ के लोगों का इंतजार लगातार खिंचता जा रहा है। मेरठ (मोदीपुरम) से लेकर दिल्ली (सराय काले खां) तक के 82.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर रैपिड का संचालन जून 2025 में प्रस्तावित था। हालांकि अब अक्टूबर भी खत्म होने को है लेकिन संचालन का फिलहाल कुछ अता-पता नहीं है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि नवरात्रों में रैपिड को हरी झंडी दिखाई जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उम्मीद की गई कि रैपिड और मेट्रो के रूप में शहर वासियों को दीवाली का तोहफा मिलेगा, लेकिन यह धारणा भी निर्मूल साबित हुई। एनसीआरटीसी इस मामले में सरकार का हवाला देकर चुप्पी साधे है जबकि सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं है।
रैपिड का शुभारंभ 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर संचालन से किया था। इसके लगभग 5 महीने बाद 6 मार्च 2024 को 17 किलोमीटर के अतिरिक्त खंड पर दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच रैपिड का संचालन आगे बढ़ा। फिर 5 माह बाद 18 अगस्त 2024 को 8 किलोमीटर के दूसरे अतिरिक्त खंड पर इसका संचालन मेरठ साउथ तक बढ़ाया गया। अंतिम बार 5 जनवरी 2025 को 11 किलोमीटर लंबे साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर-आनंद विहार वाले सेक्शन पर संचालन को हरी झंडी मिली। इसके बाद 10 महीने पूरे होने को हैं लेकिन रैपिड एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकी। अब संचालन में देरी कहां हो रही है यह तो सरकार जाने या फिर एनसीआरटीसी लेकिन इंतजार में जनता कब तक पिसेगी, यह बताने को कोई भी तैयार नहीं।


No comments:
Post a Comment