केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण, मऊगंज में उमड़ा जनसैलाब
रीवा/मऊगंज।अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के पटेहरा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। पूरा क्षेत्र सरदार पटेल अमर रहें और अपना दल (एस) जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतलाल पटेल ने की, जबकि संचालन मान सिंह पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंच पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव सूर्यभान सिंह, विधायक प्रदीप पटेल (मऊगंज), विधायक डॉ. सुनील पटेल (रोहनिया, उत्तर प्रदेश), विधायक डॉ. आर. के. सिंह (मड़ियाहूं, यूपी), विधायक जीतलाल पटेल (विश्वगंज, प्रतापगढ़) तथा राज्य मंत्री रेखा पटेल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल के योगदान को याद किया। अनुप्रिया पटेल ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में अशोक सिंह पटेल, डॉ. अखिलेश पटेल, सुखेन्द्र सिंह पटेल, डी. पी. पटेल, त्रिलोकीनाथ सिंह, रघुनंदन पटेल, हरदास कुशवाहा (दतिया) सहित विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और स्वागत की व्यापक व्यवस्था की गई थी। यह आयोजन न केवल सरदार पटेल के आदर्शों को नमन करने का प्रतीक बना, बल्कि मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) की बढ़ती संगठनात्मक शक्ति और जनसमर्थन का भी प्रमाण रहा।


No comments:
Post a Comment