..मेरठ नाम नहीं बेटे, ये तो है परमाणु बम 

 सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा मेरठ के युवाओं का रैप सॉन्ग

 गानों के माध्यम से बता रहे मेरठ की खासियतें 

सात गानों की सीरीज में से दो गाने लॉन्च

 मेरठ। 'मेरठ के हैं लौंडे अपना खून है गरम, बातें सीधी मुंह पर बोलें क्योंकि हाथों में है दम, मेरठ नाम नहीं बेटे ये तो है परमाणु बम' ... इन दिनों सोशल मीडिया पर ये गाना खूब वायरल हो रहा है। गाने को जमकर लाइक और व्यूज़ के साथ साथ खासे कमेंट भी मिल रहे हैं। 

 मेरठ (मलियाना क्षेत्र) के राजा और उनकी टीम पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने मेरठ पर रैप सॉन्ग की पूरी एक सीरीज तैयार करने की ठानी है । सात गानों की इस सीरीज के दो गाने लॉन्च भी हो चुके हैं। 'हमें किसी का न खौफ है, जिला अपना टॉप है...' और 'रिवल्यूशन लाया हमने, गोरों को भगाया हमने...' जैसे गानों के जरिए अपनी सफलता की पटकथा लिखने वाली राजा की टीम की खास बात ये है कि वह यूट्यूब से म्यूजिक और बीट्स उठाते हैं और फिर अपने गाने खुद ही लिखते हैं। 

सबसे पहले सेकंड हैंड एंड्रॉयड फोन से अपनी रैप सॉन्ग की वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले राजा की टीम के सामने भले ही आर्थिक तंगी एक मुद्दा हो लेकिन इसके बावजूद इनकी जद्दोजेहद जारी है। बकौल राजा, आर्थिक तंगी के चलते ही रैप सॉन्ग की शूटिंग के लिए लोकेशन के सलेक्शन में काफी दिक्कतें आती हैं जिस कारण वह अपने गानों की शूटिंग मेरठ के बाहर जाकर नहीं कर पाते। मेरठ पर बनने वाले ये टाइटल रैप सॉन्ग के जरिए राजा मेरठ की खासियत और इसके इतिहास से लोगों को अवेयर करना चाहते हैं। हनी सिंह और बादशाह जैसे कलाकारों से प्रेरित राजा ने लगभग एक साल पहले ये म्यूजिकल ग्रुप शुरू किया था। डिलीवरी बॉय की जॉब करने वाले राजा बताते हैं कि थोड़े थोड़े पैसे जोड़कर उन्होंने अपना ये म्यूजिकल जर्नी 'गोल्डन जर्नी' के रूप में शुरू की है। उनका ये भी मानना है कि मेरठ की क्राइम आधारित नेगेटिव छवि को समाप्त करना तथा अपने गानों के जरिए मेरठ की खूबियों को लोगों के सामने लाना उनका लक्ष्य है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts