बाढ़ पीड़ितों किसानों ने केंद्रीय मंत्री चौधरी जयन्त सिंह से की मीटिंग

 मेरठ।  जनपद बागपत के गाँव शबगा, जागोस, काठा, मवीकलाँ एवं नंगला सहित दर्जनों गाँवों के बाढ़ पीड़ित किसानों में नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री चौधरी जयन्त सिंह के 25 तुगलक रोड आवास पर पहुँचकर मीटिंग की।

 किसानों ने यमुना के किनारे बाँध अथवा ठोक्कर बनवाने की माँग की। लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है, यमुना का रुख यूपी की तरफ हो रहा है जिस कारण कई गाँवों के किसान बर्बाद हो चुके हैं। इस अवसर पर किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए मलकपुर मिल पर बकाए भुगतान की भी माँग की। किसानों ने कहा कि बाढ़ पीड़ित किसानों के घरों में चारे की भी व्यवस्था नहीं है जिस कारण पैसे की बहुत जरूरत है, लोगों के ईंख नहीं बचे हैं इसलिए पशुओं की चारे की भी व्यवस्था नहीं है। केंद्रीय मंत्री चौधरी जयन्त सिंह ने किसानों की पीड़ा सुनकर उत्तर प्रदेश सरकार से बात करके बाढ़ नियंत्रण की स्थायी व्यवस्था कराने का प्रयास करने की बात कही। साथ ही बाढ़ पीड़ित किसानों के बकाया भुगतान को प्राथमिकता पर अतिशीघ्र कराने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर रालोद नेताओं में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, बागपत के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल, डॉ राजीव बालियान उपस्थित थे।जनपद बागपत के किसानों में वेदपाल सिंह, धर्मेंद्र मैनेजर, ओमप्रकाश, धर्मपाल, लवकुश शर्मा,ओमदत्त शर्मा, जगदीश शर्मा, अशोक चौधरी,अक्षय, कंवरपाल, मोहित सरोहा, राजकुमार, इकबाल, अशोक त्यागी, सचिन शर्मा, सत्यदेव शर्मा एवं सुरेंद्र प्रधान आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts