आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन 

 मेरठ। आयुष्मान लाभार्थी जो अभी आयुष्मान कार्ड से वंचित है। उसी को लेकर जिले के स्वास्थ्य केन्दों पर आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में यूपीएचसी राजेन्द्र नगर में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। 

आयुष्मान भारत डॉ प्रवीण गौतम  (नोडल आयुष्मान) डॉ राजेश (एसीएमओ) डॉक्टर जिया (DGMआयुष्मान) की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन फूलबाग मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता जी,शगुन शर्मा  ,दीपक शर्मा राहुल शर्मा  (पूर्व क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश,मेरठ महानगर) द्वारा किया गया कैंप का आयोजन यूपीएससी राजेंद्र नगर डॉक्टर ऋचा गुप्ता  और सभी डॉक्टर गण उपस्थित रहे।  इस दौरान लोगों को  आयुष्मान कार्ड के  पाने के लिए जानकारी दी गयी।लागेां को बताया किया किस प्रकार से आयुष्मान योजना केा लाभ लाभार्थी ले सकते है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts