नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को गुड टच व बेड टच के प्रति किया जागरूक

 मेरठ।  सी.सी.एस.यू  के रसायन विभाग जीव रसायन द्वारा ‘मिशन शक्ति फेज़–5’ के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक  आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज में Good Touch and Bad Touchविषयों पर बच्चीयों  तथा Cervical Cancer पर उनकी मातौ कौ जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया।  कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक रहा, जिसे विद्यार्थियों ने अत्यंत संवेदनशीलता और उत्कृष्ट अभिनय के साथ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ , प्रो. जयमाला गरिमामयी उपस्थिति रही। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बच्चों को आत्म-सुरक्षा, अनुचित स्पर्श की पहचान, का  संदेश दिया। संवादों, और प्रभावशाली अभिनय से सजे इस नाटक ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।इसके अलावा डा. मनीषा भारद्वाज ने सभी माताओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया, महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जिसमें उसके लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नाज़िया तरन्नुम (Convenor) द्वारा किया गया, जबकि आयोजन की पूरी रूपरेखा डॉ. मनीषा भारद्वाज ने तैयार की।कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर मनीषा भारद्वाज एवीएन डॉक्टर नाज़िया तरन्नुम ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता में हरि ओम शर्मा जी , अनिल अग्रवाल जी ,श्रीमती रश्मी सोम एवम श्रीमती कोकिला ji का विशेष योगदान रहा ।यह कार्यक्रम संत रविदास गुरुकुलम, सारायकाजी एवं मां कौशल्या देवी सरस्वती शिशु मंदिर, गांधी नगर में आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts