थापर नगर में नया विवाद

 गुरुद्वारे के सामने फेंका गया मीट, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच

मेरठ। जिले के थापर नगर क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारे के सामने रविवार सुबह मीट के टुकड़े मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ नवीना शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत कर स्थिति शांत करने की कोशिश की। मामला क्राइम ब्रांच को जांच के लिए सौंप दिया गया है।

घटना उस स्थान पर हुई है जहां पिछले दो दिनों से एक मकान को मुस्लिम व्यक्ति को बेचे जाने को लेकर विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले नरेश कालरा ने अपना मकान सईद अहमद नामक व्यक्ति को बेचा था, जिसके बाद क्षेत्र में विरोध तेज हो गया। स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों ने थाने तक धरना देकर विरोध दर्ज कराया था। तीन दिनों के भीतर समाधान का भरोसा मिलने के बाद ही धरना समाप्त किया गया था।

इसी विवाद के बीच रविवार सुबह गुरुद्वारे के बाहर मीट मिलने की घटना ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर ऐसा किया है ताकि क्षेत्र में तनाव बढ़े और माहौल बिगड़े।

सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। जिस गली में घटना हुई है, वह पॉश कॉलोनी मानी जाती है, जहां लगभग 60 प्रतिशत घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। हालांकि जांच के दौरान अधिकांश कैमरे बंद मिले, जिससे पुलिस को सुराग जुटाने में कठिनाई हुई। कुछ घरों पर ताला भी लगा हुआ था।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद ही घटनाक्रम पर स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अधिकारियों ने कहा है कि दोषी की पहचान होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts