किसी भी खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए केवल प्रतिभा नहीं, बल्कि लगातार अभ्यास और समर्पण आवश्यक - अनूप सिंह 

सांसद खेल महोत्सव 2025 में पहुंचे अभिनेता एंव बॉडी बिल्डर 

मेरठ। मवाना रोड स्थित जे.पी. एकेडमी में  सांसद खेल महोत्सव 2025 का छठा दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भारतीय  अभिनेता एवं बॉडी बिल्डर ठाकुर अनूप सिंह  ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि ठाकुर अनूप सिंह  ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी खेल यात्रा कक्षा 8वीं से प्रारंभ की थी और निरंतर अभ्यास एवं कठोर परिश्रम के बल पर उन्होंने भारत के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए केवल प्रतिभा नहीं, बल्कि लगातार अभ्यास और समर्पण आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले के समय में खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं की कमी थी, किंतु आज के समय में विद्यालय स्तर पर भी आधुनिक तकनीक और संसाधनों की उपलब्धता है, जिनका लाभ लेकर विद्यार्थी खेल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।



कार्यक्रम में सांसद अरुण गोविल  भी उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न खेल स्थलों का भ्रमण किया तथा खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों से मुलाकात की। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि "जीतना महत्वपूर्ण नहीं, भाग लेना सबसे अधिक आवश्यक है; निरंतर प्रयास करते रहें, एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी।"

 सांसद  ने विकलांग खिलाड़ियों के साथ समय बिताया और उनके उत्साह की सराहना की। सभी खिलाड़ियों और टीमों ने सांसद जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खेल भावना को नई दिशा मिलती है।मुख्य अतिथि ठाकुर अनूप सिंह ने माननीय सांसद  अरुण गोविल के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही उनके रामायण नाम धारावाहिक के किरदार भगवान श्री राम के रूप में उन्हें बहुत पसंद करते हैं ।

कार्यक्रम के समापन पर  अनुराग अग्रवाल एवं डॉ. विशाल अग्रवाल  ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी निदेशकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

 वॉलीबॉल प्रतियोगिता के परिणाम

वॉलीबॉल अंडर-18 (बालक वर्ग):

1. दिल्ली ग्लोबल स्कूल

2. सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट

3. आर.एल.बी. इंटर कॉलेज

वॉलीबॉल अंडर-14 (बालक वर्ग):

1. सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट

2. एस.डी. इंटर कॉलेज, मेरठ

3. एल.ए. इंटरनेशनल, मेरठ

वॉलीबॉल अंडर-18 (बालिका वर्ग):

1. सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल

2. एल.ए. इंटरनेशनल स्कूल

No comments:

Post a Comment

Popular Posts