शादी से लौटे रहे परिवार को थार ने सुलाया मौत की नींद
अलवर, एजेेंसी। राजस्थान के अलवर सदर थाना क्षेत्र के छठी मील के पास शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी समारोह से घर लौट रहा एक परिवार थार गाड़ी की टक्कर का शिकार हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान छठी मील के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय महेंद्र, 8 वर्षीय पायल भतीजी और 3 वर्षीय पूर्वांश बेटा की मौत हो गई। वहीं, 33 वर्षीय गुड्डी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 10 वर्षीय खुशबू भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया।
सभी नांगल झीडा के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एएसआई बंसीलाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीन लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। थार वाहन को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
तीन बेटियों को घर छोड़कर गए थे दंपति
हादसे की सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के चार बच्चे थे, जिसमें एक बेटा और तीन बेटियां हैं। मृतक दंपति तीन बेटियों को घर पर ही छोड़कर गए थे। इस परिवार में अब दंपति सहित बेटे की मौत हो गई।


No comments:
Post a Comment