सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता- प्रिंस नरूला
सांसद खेल महोत्सव 2025" के चौथे दिवस का सफल आयोजन
मेरठ। मवाना रोड़ जेपी एकेडमी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के चौथे दिन खेल महोत्स्व में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मॉडल ,अभिनेता व गायक प्रिंस नरूला मेरठ पहुंचे। इस दौरान गाना गाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया । इस दौरान उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को उपहार व प्रमाण पत्र वितरित किए।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रिंस नरूला ने कहा कि किसी भी खेल में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। केवल निरंतर अभ्यास और कठोर परिश्रम से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सकता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरि ओम अग्रवाल ने भी सभी खेल मैदानों का निरीक्षण किया।उन्होंने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों से भेंट की और उन्हें उत्साहवर्धन के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अनुराग अग्रवाल एवं डॉ. विशाल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालय प्रतिनिधियों, निर्णायकों एवं उपस्थित दर्शकों का धन्यवाद किया ।
खो-खो अंडर-12 बालिका वर्ग
1. जे.पी. एकेडमी
2. प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल
3. खो-खो अंडर-14 बालिका वर्ग
1. महावीर इंटरनेशनल स्कूल
2. बाल विहार पब्लिक स्कूल
3. महार्षि दयानंद पब्लिक स्कूल
खो-खो अंडर-18 बालिका वर्ग
1. ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका डी.यू.टी. कॉलेज
2. पी.जी.एम. इंटरनेशनल स्कूल
3. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल


No comments:
Post a Comment