भारत छोडऩे की अफवाह पर बोलीं तापसी पन्नू
मुंबई। तापसी पन्नू उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपने से जुड़ी किसी भी अफवाह पर तुरंत रिएक्ट करती हैं। अब ऐसी खबरें आ रही थीं कि तापसी ने भारत को छोडक़र विदेश में शिफ्ट हो गई हैं, अपने पति के साथ। इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तापसी ने फेक खबरें देने वालों को लताड़ा भी है।
उन्होंने कहा थोड़ा रिसर्च कर लिया करो। तापसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, क्या इससे ज्यादा कम झूठी और कम सेंसेशनल हेडलाइन हो सकती है? या फिर हेडलाइन गलत हो या सही, आप तक आएगी सबसे तेज पोर्टल। थोड़ा स्लो हो जाओ और थोड़ी रिसर्च करो। तापसी ने आगे लिखा, मुंबई की सुबह में डोसा खाते हुए ये सब पढ़ रही हूं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts