उत्कृष्टता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता- अलका ताेमर 

मेरठ। मवाना रोड़ स्थित जेपी एकेडमी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव में तीसरे दिन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए वुशू  खिलाड़ी व महिला पहलवान अलका तोमर पहुंची। दोनो खिलाड़ियों ने खेल महोत्सव में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। 

 मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता। केवल निरंतर अभ्यास, मेहनत और समर्पण ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों के क्षेत्र में विशेषकर बालिकाओं के लिए अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विद्यालय स्तर पर ही आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण की व्यवस्था होने से अब हर खिलाड़ी को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

इस अवसर पर  सांसदअरुण गोविल  ने भी सांसद खेल महोत्सव का भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया तथा खिलाड़ियों, कोचों एवं निर्णायकों से भेंट की। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीतना आवश्यक नहीं, बल्कि सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास से एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी।सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन हेतु संस्थान के सभी निदेशकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।  कार्यक्रम के अंत में  अनुराग अग्रवाल  एवं डॉ. विशाल अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 तीसरे दिन के प्रतियोगिता के विजेता 

(400 मीटर दौड़) (U-12) बालक वर्ग में में आरनव ने प्रथम अक्षित त्यागी ने दूसरा ,विषु पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । (U-14):मोहम्मद आतिफ, डी.एम. पब्लिक स्कूल प्रथम,कृष्ण, कुसुम पब्लिक स्कूल दूसरा आईआईएमटी के आर्दश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

बालक वर्ग (U-18):नितिन, कुसुम पब्लिक स्कूल प्रथम ,मोहम्मद आयान, डी.एम. पब्लिक स्कूल दूसरा, तीसरा स्थान आरव यादव, शार्पन पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया 

400 मीटर बालिका वर्ग (U-12): प्रथम - अंशिका सिद्ध, डी.एम. पब्लिक स्कूल, अटौला,द्वितीय - अवनी त्यागी, ऋषभ एकेडमी,तृतीय - वंशिका, महावीर इंटरनेशनल स्कूल (U-14):प्रथम - गुर्वानी ढिल्लों, डी.एम.पी.एस.द्वितीय - ऐशनी, कृष्णा पब्लिक स्कूलतृतीय - छवि राठी, जनता इंटर कॉलेज, कथवाड़ी  बालिका वर्ग (U-18):प्रथम अनुश्का, कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वितीय - तान्या चौधरी, सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय - विधि तोमर, एल.ए. इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts