89 नवदंपत्ति वैवाहिक सूत्र में बंधे 

विकास खंड रजपुरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 

 मेरठ। शनिवार को  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन  द्वारा विकास खंड रजपुरा में विरासत रिसोर्ट, हसनपुर कद्दीम, गढ़ रोड  सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान 89 जोंड़ों परिण्य सूत्र में बंधे । 

 वैवाहिक जोड़ों  61 हिन्दु एवं 28 मुस्लिम कुल 89 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड रजपुरा के 28, विकास खण्ड खरखौदा के 12 व विकास खण्ड माछरा के 31, विकास खण्ड मवाना के 02, नगर पंचायत किठौर के 9, खरखौदा नगर पंचायत के 1, नगर पंचायत शहाजहांपुर के 6 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ  संजीव गोयल सिक्कासभापति उत्तर प्रदेश सहकारी संघ, कौशल चौहान, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख रजपुरा, अतुल त्यागी, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख खरखौदा द्वारा किया गया है। अमित अग्रवाल,  विधायक मेरठ कैण्ट  एवं डा. वी.के. सिंह जिलाधिकारी मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया गया। 

कार्यक्रम में  सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी ,शैलेश राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी,  सुरेश गुप्ता जिला कार्यक्रम अधिकारी,  अनुपम यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी रजपुरा, खरखौदा, माछरा, सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) व समाज कल्याण विभाग के समस्त अमित अग्रवाल,  विधायक मेरठ कैण्ट मेरठ द्वारा उ0प्र0 द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब व्यक्तियों के लिए उपयोगी बताते हुए वर-वधु को शुभ आशिर्वाद के साथ उनके गृहस्थ जीवन के सुखमय हेतु आशीर्वाद दिया गया।  विधायक व जिलाधिकारी द्वारा कन्याओं को वैवाहिक उपहार सामग्री का वितरण किया गया। डा. वी.के. सिंह जिलाधिकारी मेरठ द्वारा वैवाहिक उपहार सामग्री को गृहस्थ जीवन हेतु उपयोगी बताते हुए सामग्री की सही गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये।

सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारीद्वारा बताया गया कि मा0मुख्यमंत्री  द्वारा उक्त योजना में धनराशि को रूपये 51000/- से बढ़ाकर रूपये 1 लाख किया गया है। जिसके अन्तर्गत कन्या के बैंक खाते में  60000/- रूपये एवं 25000/- की वैवाहिक उपहार सामग्री, तथा 15000/- रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय होंगे। 12 नवम्बर 2024 को एम.बी. फार्म हाउस दौराला में, 16 नवम्बर 2025 को भावना फार्म हाउस परीक्षितगढ़ तथा 18 नवम्बर 2025 को अवतार फार्म हाउस कुराली जानी में सामूहिक विवाह कराया जाना प्रस्तावित है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts