अनुशासित रहिए यातायात के नियमों को करें पालन- डीआइजी 

यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात माह- जागरूकता रैली का आयोजन

 मेरठ।  शनिवार से जिले में यातायात माह का आरंभ हो गया।यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन मेरठ में यातायात माह-2025 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र,  कलानिधि नैथानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मेरठ डॉ. वी.के. सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ डॉ. विपिन ताडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक मेरठ सहित जनपद के अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी तथा स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विचार गोष्ठी के माध्यम से की गई, जिसमें आमजन को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन, ट्रैफिक प्रबंधन के महत्व एवं दुर्घटना-रहित यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। अतिथिगणों ने उपस्थित जनसमूह को सुरक्षित वाहन संचालन एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इसके उपरांत यातायात जागरूकता रैली को पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों, पुलिसकर्मियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने सड़क सुरक्षा संदेशों के साथ आमजन को जागरूक किया।

डीआईजी की आमजन से संदेश एवं अपील —

✅ ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें

✅ दोपहिया वाहन पर सदैव BIS मानक वाला हेलमेट पहनें

✅ तेज गति एवं गलत दिशा में वाहन न चलाएँ

✅ नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन बिल्कुल न चलाएँ

✅ वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें

✅ सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें

✅ सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने में संकोच न करें

✅ “Better Late Than Never”

✅ “Speed Thrills but Kills”

यातायात माह-2025 के अंतर्गत पूरे जनपद में इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम, रैली एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित अभियानों का आयोजन कर जनमानस को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts