फिर सुलगे कूड़े के पहाड़, आंदोलन तेज करने की चेतावनी
नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ रोष
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित लोहिया नगर में बने कूड़े के पहाड़ फिर से सुलग उठे हैं। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पिछले दो-तीन दिनों से इन पहाड़ों में आग सुलग रही है।
कूड़े के पहाड़ों को हटवाने के लिए पिछले सात सालों से आंदोलन कर रहे क्षेत्रवासियों का नेतृत्व कर रहे सपा के जिला सचिव गौरव गुर्जर ने सत्याग्रह के बाद नगर निगम के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। हापुड़ रोड स्थित घोसीपुर, काजीपुर, नरहड़ा और जाहिदपुर सहित आसपास के कई और गांवों के लोगों ने आरोप लगाया है कि कूड़े के पहाड़ के चलते उनके गांव में जहां कैंसर के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं पानी दूषित होने के चलते लोगों को अब पथरी होने की शिकायत भी हो रही है। सपा नेता ने कहा कि वह जिलाधिकारी, नगर आयुक्त तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर इस कूड़े के पहाड़ के अभी तक यहां से न हटने के लिए जिम्मेदार हर अधिकारी तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उधर लोगों का आरोप है कि जब पराली जलाने पर किसानों को सजा का प्रावधान है तो फिर कूड़े के पहाड़ में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी उन्हें अनसुना किया गया तो अब आर पार की लड़ाई होगी।


No comments:
Post a Comment