4 दिसंबर से 16 साल से कम उम्र के बच्चों के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट होंगे बंद

ऑस्ट्रेलिया। सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 4 दिसंबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के यूजर्स के इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड्स अकाउंट को धीरे-धीरे ब्लॉक और हटाना शुरू कर देगी। यह कदम ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नए कानून से ठीक पहले उठाया गया है, जो 10 दिसंबर 2025 से देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाता है।

मेटा के अनुसार, 13-15 साल के यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा जा रहा है कि उनका अकाउंट जल्द बंद किया जाएगा। 4 दिसंबर से नए अंडर-16 अकाउंट ब्लॉक होंगे और मौजूदा अकाउंट का एक्सेस रद्द किया जाएगा। 10 दिसंबर तक सभी अंडर-16 अकाउंट हटा दिए जाने की संभावना है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में करीब 3.5 लाख इंस्टाग्राम और 1.5 लाख फेसबुक अकाउंट 13-15 साल के बच्चों के हैं।

गलती से अकाउंट बंद होने पर यूजर अपनी उम्र साबित करके अकाउंट वापस पा सकता है। इसके लिए वीडियो सेल्फी अपलोड करना या सरकारी आईडी (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) दिखाना होगा।

नए कानून के तहत यदि कोई सोशल मीडिया कंपनी 16 साल से कम उम्र के यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पाई जाती है, तो उसे प्रति उल्लंघन अधिकतम 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 283 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यही वजह है कि मेटा और अन्य बड़ी कंपनियां पहले से ही सख्ती बरत रही हैं।

मेटा ने बयान में कहा कि वे बच्चों के लिए सुरक्षित ऑनलाइन माहौल चाहते हैं, लेकिन उन्हें दोस्तों और परिवार से पूरी तरह अलग करना सही समाधान नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के इस कदम के बाद न्यूजीलैंड और नीदरलैंड ने भी बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ाई है। न्यूजीलैंड जल्द ही समान कानून लागू करेगा, जबकि नीदरलैंड ने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को टिकटॉक, स्नैपचैट जैसे ऐप्स इस्तेमाल न करने की अभिभावकों को सलाह दे दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts