जैन नगर लिंक रोड़ 28 साल का सपना अब हुआ पूरा - अमित अग्रवाल
लोगों को आने जाने में होगी आसानी , राज्यसभा सांसद की जमकर की तारीफ
मेरठ। शनिवार को जैन नगर लिंक रोड मार्ग पर डामर द्वारा निर्मित की जा रही सड़क का निरीक्षण कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया किया । सड़क को देखकर कैंट विधायक ने कहा लिंक रोड़ का सपना 28 साल पहले देखा था जो अब साकार हो रहा है। इससे जनता को काफी फायदा पहुंचेगा।
बाग़पत रोड से चल कर रेलवे रोड पहुंचने के लिए इस लिंक रोड मार्ग का उपयोग किया एवं हर्ष व्यक्त करते हुए कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा 1996-1997 में सोची गई और प्रस्तावित की गई योजना आज 28 साल में फलीभूत हुई है इसके लिए रक्षा मंत्रालय से भूमि प्राप्त करने और समन्वय के लिए राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी के प्रयासों की भी सरहाना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने सभी सैन्य अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके सकारात्मक रूख के कारण ही ये मार्ग बनाये जाना संभव हो सका। क्षेत्र एवं 38 कॉलोनियों के निवासियों को भी बधाई और धन्यवाद भी दिया जिनके द्वारा माँग को 28 वर्षों तक संघर्षरत रहते हुए जीवित रखा गया। जैन नगर वासियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके द्वारा सड़क के लिंक रोड के भू क्षेत्र हेतु नपाई-तुलाई हेतु सहयोग किया गया और अपने मकानों के पीछे के अवरुद्धों को स्वतः ही दूर कर दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सैन्य भूमि के लिए तथा सड़क निर्माण के लिए धनराशि का आवंटन किया। साथ ही इस लिंक रोड के निर्माण कार्य में लगे लोक निर्माण विभाग के सभी अभियंताओं एवं कार्मिकों एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए सहयोग के लिए भी आभार जताया।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि इस योजना पर 2002 से 2022 तक उनके विधायक ना रहते हुए कोई काम ना हो सका और योजना परवान न चढ़ सकी वर्तमान में प्रदेश की योगी सरकार, केंद्र की मोदी सरकार के रहते हुए ही यहां लिंक रोड बन पाना संभव हो सका। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भी आभार व्यक्त किया जिनके सकारात्मक निर्णय एवं दृष्टिकोण के कारण सेना की भूमि प्राप्त हो सकी। ज्ञातव्य हो कि यह मार्ग रेलवे रोड छावनी विधानसभा से टी पी नगर में छावनी विधानसभा क्षेत्र को लिंक कर रहा है साथ ही महानगर की तीनों विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता है।


No comments:
Post a Comment