ब्रेंज़ एडु वर्ल्ड ने  किया ‘स्टेमैथॉन- 2025’ का सफलतापूर्वक आयोजन

मेरठ। ब्रेंज एडु वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में  10 और 11 नवंबर  2025 को ‘स्टेमैथॉन- 2025’ अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्वक किया गया | इस प्रतियोगिता में मेरठ शहर के अन्य  प्रतिष्ठित विद्यालयों के कक्षा 9-12 के छात्रों ने भी अपने कौशल, रचनात्मक  समझ और टीमवर्क का शानदार परिचय दिया।

इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों में वैज्ञानिक सोच  विकसित करना तथा  नवोदित प्रतिभाओं को मेरठ की विभिन्न समस्याओं पर अपने रचनात्मक और अभिनव विचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।प्रतियोगिता के प्रथम दिन वोकल फॉर लोकल - पिच प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की लगभग 11 टीमों ने  मेरठ में  स्थानीय रूप से प्रासंगिक  पर्यावरणीय और  सामाजिक चुनौती के लिए  अभिनव, व्यावहारिक, कम तकनीक वाला और लागत-प्रभावी समाधान पहचान कर उसे परियोजना के रूप में डिज़ाइन किया तथा प्रभावी स्टेम  शिक्षण रणनीति पर एक संक्षिप्त सत्र भी प्रस्तुत किया  |इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से 3 से 5 विद्यार्थियों और एक मार्गदर्शक शिक्षक वाली एक टीम को नामांकित किया गया था |जहाँ  रिवायु टीम द्वारा   पराली जलाने के फलस्वरूप शुद्ध वायु करने के अभिनव तरीके खोजने की चुनौती दी गई | टेक निन्जा टीम ने  कॉम्प्लेक्स सर्किट परीक्षण किट बनाने की चुनौती को स्वीकार किया | इको-विज़नरीज़ टीम के द्वारा  धार्मिक अनुष्ठानों से उत्पन्न अपशिष्ट को चुनौती दी गई । क्वांटम स्पार्क्स टीम ने रात्रि के समय सुरक्षा का समाधान निकालने का प्रयास किया |इकोटेड्स खोजकर्ता टीम ने अपशिष्ट प्रबंधन की  चुनौती को स्वीकार किया वहीं द इनोवेटर्स टीम ने स्कूलों में उपयोग किए गये ग्रे वाटर का पुन: उपयोग करने का सुझाव पेश किया  |विजनरी माइंडस टीम ने असुरक्षित घरेलू कामगारों की समस्या को उजागर किया तथा टेक्नोवेटर्स टीम ने अप्रभावी यातायात नियंत्रण को चुनौती को स्वीकार किया |रूट रिवाइवल टीम ने घरेलू प्रदूषण की समस्या का समाधान खोजने की कोशिश की ।टीम नवप्रथा ने पराली जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण की समस्या पर ध्यान आकर्षित किया तथा टीम द रेप्टर्स ने भोजन के रैपरों में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक की चुनौती को स्वीकार कर अभिनव प्रयोग किया।

दो दिवसीय ‘स्टेमथॉन’ कार्यक्रम का समापन पिच प्रस्तुति प्रतियोगिता के अंतिम दौर के साथ हुआ । निर्णायकों द्वारा दो फाइनलिस्टों में ब्रेंज़ एडु वर्ल्ड की सबसे टीम नवप्रथा जिसमें अनुशा सांगवान, वराह जैदी,युवराज सिंह, संस्कृति चौहान और ईशान कालरा को चुना गया। तथा टीम रेप्टर्स जिसमें सुकैना जैदी,सार्थक चौधरी ,लक्ष्य रस्तोगी,माही तनेजा और शुभांगी दुबे शामिल थे (ब्रेंज एडु वर्ल्ड स्कूल) की टीम को चुना गया परंतु मेजबान टीम होने के कारण फाइनलिस्ट टीम टेक्नोवेटर तथा टीम क्वांटम स्पार्क की घोषणा की गई। द्वितीय दिवस के निर्णायकों की भूमिका में डाॅ.पूनम देवदत्त तथा प्राक्षी रस्तोगी के साथ 10 मिनट के प्रश्नोत्तर सत्र में अंतिम विजेता टीम का निर्धारण किया गया ।शीर्ष 3 टीमों में प्रथम स्थान टीम क्वांटम स्पार्क्स (दीवान पब्लिक स्कूल) को द्वितीय स्थान टीम टेक्नोवेटर (के एल.इंटरनेशनल स्कूल)को तथा तृतीय स्थान पर टीम इनोवेटर्स (मेरठपब्लिकस्कूल फाॅर गर्ल्स)

को विजेता ट्रॉफी प्राप्त हुई |सभी प्रतिभागियों और मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये |प्रथम दिन निर्णायकों की भूमिका में  डा.मृदुला शर्मा, मिस रितुपर्णा दास तथा श्री अनुज पवार का योगदान रहा। विद्यालय के कुछ  छात्रों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया |

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेरठ  सी.डी.ओ नुपुर गोयल  ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके प्रोजेक्ट्स की सराहना करते हुए मेरठ के लिए उन्हें अत्यंत लाभदायक बताया।नुपुर गोयल ने ब्रेंज़ एडु वर्ल्ड स्कूल की इस प्रकार का आयोजन करने के लिए सराहना की तथा विद्यार्थियों के द्वारा मेरठ की समस्याओं पर दिए गए समाधानों को प्रशासन का सहयोग देने की सम्भावना की बात कही जो विद्यार्थियों के लिए बहुत प्रेरणादायी रही ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के होनहार छात्रों के अतिरिक्त विज्ञान विषय के अध्यापकों विवेक भारद्वाज, बाॅस्की मेंहदीरत्ता,शीनू गोयल,डा.सौरभ भारद्वाज तथा शिवानी चौधरी का विशेष योगदान रहा |

कुल मिलाकर यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक बेहतरीन शिक्षण  अनुभव साबित हुआ।विद्यालय  की  निदेशिका डॉ. विभा गोयल , सुश्री तारिणी गोयल तथा  प्रधानाचार्या  जसलीन कौर ने सभी प्रतिभागियों  को हार्दिक बधाई देते हुए  उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts