सब एरिया स्थित PUPSA ऑफिसर मेस में मनाया गया वायुसेना दिवस

  मेरठसब एरिया के तत्वावधान में PUPSA ऑफिसर मेस में वायुसेना दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मेजर जनरल सुमित राणा,जनरल ऑफिसर कमांडिग, सब एरिया तथा मेजर जनरल, लक्ष्मीकांत मदरेवार, कमांडेंट आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी सेवारत एवं भूतपूर्व वायु योद्धाओं को शुभकामनाएँ दीं।

 कार्यक्रम का आयोजन वायुसेना के पूर्व सैनिकों के परिवारों द्वारा किया गया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा भारतीय वायुसेना की वीरता और सामर्थ्य पर आधारित एक प्रेणादायक फिल्म प्रदर्शित की गई। इस आयोजन का समन्वय विंग कमांडर राजीव लोचन,स्क्वाड्रन लीडर अनिल गुप्ता एवं स्क्वाड्रन लीडर क्षितिज कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने में विशेष भूमिका निभाई। 

भूतपूर्व सैनिक समुदाय का प्रतिनिधित्व कैप्टन (आई.एन) राकेश शुक्ला (से.नि), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,मेरठ ने किया। उन्होंने सभी वेटरन्स की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित की। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब वायुयोद्धा समुदाय ने सब एरिया में वायुसेना दिवस का आयोजन किया,जो सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों के बीच अटूट बंधन और पारस्परिक सम्मान का प्रतीक है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts