गन्ना किसानों ने एक दूसरे को लडडू खिलाकर किया खुशी का इजहार 

 मेरठ। मवीकलां गाँव में गन्ना किसानों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इज़हार किया। गन्ना किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  एवं केंद्रीय मंत्री माननीय चौधरी जयन्त सिंह  का आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर रालोद के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल, रालोद छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव बालियान, डॉ. रजत देशवाल, हरबीर सिंह, देवेन्द्र सिंह उज्ज्वल, लोकेन्द्र उज्ज्वल, हर्ष उज्ज्वल, सूर्यान्श उज्ज्वल, संजीव राठी आदि लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव, पंचायत चुनाव संचालन समिति के संयोजक डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि गन्ने का भाव एक मुश्त 30 रुपये प्रति कुंटल बढ़ाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने 400 रुपये प्रति कुंटल कर गन्ना किसानों के चेहरों पर रौनक लौटाई है, उत्तर प्रदेश में 50 से अधिक जनपदों में गन्ने की खेती होती है। उन किसानों के साथ साथ प्रत्येक वर्ग सरकार का आभार प्रकट कर रहा है। चूँकि गन्ना उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसानों के साथ व्यापारियों एवं कामगारों के घरों में भी तभी खुशहाली आती है जब किसानों की जेब में पैसा होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयन्त सिंह  का प्रदेश की जनता आभार प्रकट कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts