एसपी सिटी दफ्तर के सामने दुकान में तोड़फोड़

पार्किंग विवाद में दुकानदार व उसके भाई पर हमला, सिर पर कांच की बोतल फोड़ी

मेरठ। एसपी सिटी दफ्तर के सामने स्थित दुकान में घुसकर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। दुकानदार व उसके भाई ने विरोध किया तो दोनों को बुरी तरह पीटा गया। एक हमलावर ने दुकानदार के सिर पर कांच की बोतल तक फोड़ दी।पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। दोनों घायलों की डाक्टरी कराई जा रही है।

रेलवे रोड के न्यू देवपुरी निवासी अमन और हर्ष की देहलीगेट इलाके में एसपी सिटी दफ्तर के सामने कुमार अमूल पार्लर के नाम से दुकान है। सोमवार दोपहर दोनों भाई दुकान पर बैठे थे। तभी करीब तीन से चार हमलावर आए और उन्होंने दोनों भाईयों पर हमला कर दिया।एक हमलावर ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। दोनों भाईयों ने विरोध करते हुए डंडा उठाया तो अमन के सिर पर कांच की बोतल फोड़ दी गई। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग जुट गए, जिन्हें देखकर हमलावर भाग खड़े हुए।

दुकान के बाहर जमा हुई लोगों की भीड़

सरेआम मारपीट व तोड़फोड़ होते देख आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन किसी ने भी दोनों भाईयों को बचाने का साहस नहीं दिखाया। बताया जाता है कि जिन लोगों ने हमला किया, वह दुकानदार के परिचित हैं लेकिन उनसे पार्किंग को लेकर विवाद चला आ रहा है। कुछ घंटे पहले भी विवाद हुआ था, जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उसी से नाराज होकर यह वारदात की गई है।

अमन के पैर व चेहरे पर आई चोट

अमन पर जब हमला हुआ तो हर्ष दुकान के अंदर था। जब तक वह अपने भाई को बचाने आता, तब तक अमन को घेरकर पीट दिया गया। अमन के सिर व चेहरे पर चोट के निशान हैं। इसके अलावा पैर से भी वह लंगड़ाकर चल रहा है। अमन का कहना है कि उसके पैर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था।

पुलिस ने कराई दोनों की डॉक्टरी

सपी सिटी दफ्तर के सामने मारपीट होती रही लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं लगी। कुछ लोगों ने शोर मचाया तो चौकी में बैठे दो सिपाही दौड़कर पहुंचे। तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे। सूचना पर देहलीगेट एसएसआई आ गए।वह घायल अमन व हर्ष को पहले थाने और फिर जिला अस्पताल ले गए, जहां दोनों की डाक्टरी कराई गई। अमन ने लोहे की रॉड से हमला करने वाले की पहचान बंटी बजाज के रूप में की है जिसकी पास ही दुकान है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts