ग्रेटर नोएडा: पंचायत के बीच चली गोली, दो की मौके पर मौत
नाली के पानी को लेकर हुआ था विवाद
नाेएडा। ग्रेटर नोएडा के सैथली गांव में नाली के पानी के विवाद को लेकर बुलाई गई पंचायत में गोली चलने की घटना हुई हिंसक झड़प में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चार टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
सैथली गांव के रहने वाले अनुप भाटी पुत्र बलवीर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। अनूप भाटी ने पुलिस को बताया कि प्रिंस भाटी पुत्र बृजपाल, बोबी तोंगड़ निवासी आनंदपुर और मनोज नागर के साथ नाली से पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद के दौरान कहासुनी बढ़ने पर प्रिंस भाटी और अन्य ने उसके भतीजे दिपांशु भाटी और भाई अजयपाल भाटी पर फायरिंग कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की चार टीमें जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मृतकों के परिजनों ने घटना के बाद इलाके में सड़क जाम कर दी और विरोध प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment