कंरट लगने से पति -पत्नी की दर्दनाक मौत 

पति को बचाने के लिए आयी पत्नी भी आयी चपेट में 

 मेरठ।  थाना जानी क्षेत्र के अफजपुर पावटी गांव में एक परिवार पर कहर टूट गया। जब नहाने के लिए पानी गर्म करते हुए पति -पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों की पहचान प्रमोद व रेखा के रूप में हुई है।

   हादसा गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे का है। अफजपुर पावटी निवासी प्रमोद सुबह के समय  नहाने के लिए पानी  में  रोड डालकर पानी गर्म कर रहा था । जब पानी गर्म हो गया और प्रमोद ने रॉड हटाने का प्रयास किया, तो अचानक पानी में करंट उतर आया।प्रमोद को करंट लगता देख उनकी पत्नी रेखा उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं। इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गईं। दोनों पति-पत्नी को करंट लगने के बाद तुरंत सुभारती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रमोद एक फैक्ट्री में ड्राईवर पद पर तैनात था।जानी थाना प्रभारी महेश सिंह राठौड़ ने घटना की पुष्टि की है। परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया और तत्काल उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts