बदला लेने के लिए टाइटन शोरूम के मैनेजर से की थी लूट तीन को दबोचा 

मेरठ। मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में टाइटन वर्ल्ड कंपनी के शोरूम मैनेजर से 47 हजार रुपये की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट की घटना को अंजाम प्रेमी का का बदला लेने के लिए और शोरूम मैनेजर को सबक सिखाने के लिए दिया गया था

थापरनगर निवासी शुभम कश्यप की टाइटन शोरूम में काम करने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन जब उसे शक हुआ कि उसकी प्रेमिका का शोरूम मैनेजर अश्वनी से संबंध बन गया है तो गुस्से में शुभम ने अपने दो दोस्त हर्ष और सोनू निवासी पुष्प विहार टीपी नगर  को साथ लिया और अश्वनी को सबक सिखाने की योजना बनाई।

घटना वाली रात तीनों ने शोरूम से निकलते वक्त अश्वनी का पीछा किया और उसी ऑटो में सवार हो गए जिसमें वह बैठा था। जैसे ही ऑटो दिल्ली रोड स्थित सुभद्रा बैंक्वेट हॉल के पास पहुंचा, तीनों ने ऑटो रुकवाया और अश्वनी को नीचे उतारकर जमकर पीटा। इसके बाद उसका बैग और घड़ी लूटकर फरार हो गए।

अश्वनी के बैग में 47 हजार रुपये नकद, सात एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्मार्ट वॉच और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। घटना के बाद परतापुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की और छापेमारी कर तीनों को दबोच लिया। इंस्पेक्टर प्रतापपुर सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि वारदात पूरी तरह से व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई थी। आरोपी ने प्रेमिका को छीनने का बदला लेने के लिए शोरूम मैनेजर को निशाना बनाया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि महिला कर्मचारी की इस घटनाक्रम में कोई भूमिका रही या नहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts