कर्नल सीके नायडॅ ट्राफी
यूपी के गेंदबाजों के आगे कर्नाटक टीम ने टेके घुटने 235 पर ऑल आऊट
कार्तिक और शुभम मिश्रा ने तोड़ी कर्नाटक के खिलाडियों की कमर
मेरठ। रविवार को भामा शाह क्रिकेट मैदान पर कर्नल सी के नायडू बनाम यूपी के बीच चार दिवसीय मैच आरंभ हुआ। टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने के मैदान में उतरी कर्नाटक की टीम टॉस लाभ नहीं उठा पायी। पूरी टीम 75.1 ओवर में 235 रन ही बना सकी। यूपी के गेंदबाजों ने कर्नाटक के खिलाड़ियों को पिच पर नहीं टिकने दिया। यूपी की ओर से कार्तिक यादव ने 4 व शुभम मिश्रा ने 3 व नमन तिवारी ने 2 विजय कुमार ने 1 विेकेट प्राप्त किया। पहले दिन को मैच समाप्त होने तक यूपी की टीम ने बिना विकेट गवांए 53 रन बना लिए थे।
ओपनिंग जोड़ी के रूप में जसपर इजे व प्रखर चतुवेद्री मैदान में उतरे। सुबह के नमी के चलते दोनो बल्लेबाजों ने सावधानी से शाॅटस लगाने आारंभ किए। यूपी के गेंदबाजों को तेज हवा नमी के काफी सहायता मिल रही थी। जिसका गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। कर्नाटक का पहला विकेट दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा जब शुभम मिश्रा की गेंद पर प्रखर का 21 रन पर स्वास्तिक ने केच पकड़ लिया। इसके बाद हर्षिल मैदान में जसपर का साथ देने के मैदान में उतरे । हर्षिल भी पांच रन बना की शुभम मिश्रा की गेंद का शिकार बने उनका कैच आर्दश सिंह ने लिया। 45 के स्कोर पर कर्नाटक दो विकेट खो चुका था। इसके बाद कार्तिकेय मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे । उन्होंने जसपर पर बखुबी साथ देते हुए पारी को आगे बढ़ाते मैदान के चारों और शाॅटस लगाए। जैसे ही कर्नाटक का स्कोर 99 पहुंचा तभी कर्नाटक को तीसरा झटका लगा। जब क्रीज पर अपनी नजर जमा चुके कार्तिकेय नमन तिवारी के गेंद पर बोल्ड हो गये। जसपर का साथ देने के लिए अनिश्वर गौतम साथ देने के आए। वह भी बिना कोई रन बनाए नमन तिवारी के गेंद पर बोल्ड हाे गये। इस तरह 99 के स्कोर पर कर्नाटक के दो विकेट गिर गये। इसके बाद मैदान में ध्रुव प्रभाकर मैदान में उतरे । उन्होंने मैदान के अंदर आकर्षक शाॅट लगाकर फिल्डिंग को फैलने के मजबूर किया। 105 रनो के स्काेर पर कर्नाटक काे पांचवा झटका लगा ।जब उनके ओपनिंग बल्लेबाज जसपरी ईजे 38 रनो के स्कोर पर शुभम मिश्रा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। इस तरह 105 रनों के स्कोर पर कर्नाटक कीआधी टीम पैवेलियन वापस लौट गयी। इसके बाद विकेट कीपर संजय अश्विन मैदान में उतरे । इस दौरान उन्होंने ध्रुव के साथ रनो की रफ्तार को तेज करने का प्रयास किया। कर्नाटक को 6 झटका उस समय लगा। जब 116 रनों के स्कोर पर संजय 33 ओवर की तीसरी गेंद पर विजय कुमार की गेंद पर समीर रिजवी को कैच दे बैठे। उसके बाद राहुल द्रविड के बेटे समित द्रविद धु्व का साथ देने के लिए मैदान में उतरे। मैदान में उतरने के बाद उन्होंने अपने हाथों काेे का प्रयास किया। जिसमें वह सफल भी रहे। उनकी नजरे क्रीज पर जमी पाई थी कि उसी दौरान ध्रुव प्रभाकर कार्तिकेय की गेंद पर 47 वे ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड हो गयी। 147 रनों पर कर्नाटक का सातवा विकेट गिरा। इसके बाद शशि कुमार मैदान में बल्लेबाजी करने के उतरे। 11 रनों को इजाफा करने के बाद कर्नाटक का 8 विकेट समित के रूप में गिरा। 158 के स्कोर पर समित 21 रनों पर कार्तिक की गेंद पर बोल्ड हो गयी। इस तरह कर्नाटक की पूरी टीम 75.1 ओवर में 235 रना बना कर आऊट हो गयी।
इसके बाद यूपी टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी यूपी की ओर से मौ. आसियान व स्वास्तिक मैदान में उतरे। दोनो बल्लेबाजों ंने रक्षात्मक बल्लेबाजी करते हुए मैच समाप्त होने तक 12 ओवर में 53 रन बिना विकेट खोए बना लिए थे। आसियान 25 व स्वास्ति 21 रन बनाए ।
 

 
 

No comments:
Post a Comment