सड़क पर दो पक्षों में मारपीट

महिला ने लाठी भांजी, पुलिस आधे घंटे बाद पहुंची; एसपी सिटी बोले- कार्रवाई होगी

मेरठ। मंगलवार दोपहर मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। माधवपुरम ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास हुई इस घटना में लाठी-डंडे चले और एक महिला भी झगड़े में शामिल दिखी।

मौके पर मौजूद लोगों की भारी भीड़ तमाशा देखती रही, जबकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी बाधित हुआ। किसी आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।घटना की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद टीपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस टीम भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि झगड़े का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है और वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts