के. एल में रोटरी अध्यक्ष, सचिव का ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन
पॉपुलर मेरठिया की व्यंग व गुदगुदाती कविताओं ने सबको प्रसन्न व आनंदित किया
मेरठ। रोटरी मंडल 3100 की मंडलाध्यक्ष 2026-27 पायल गौड़ द्वारा रीजन 4 की अध्यक्ष व सचिव के ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन के. एल. इंटरनेशनल स्कूल सोमदत्त विहार गढ़ रोड में किया गया।
रोटरी रीजन 4 में मेरठ क्षेत्र, बागपत, सरधना के 28 रोटरी क्लब के साथ बुलंदशहर, सिकंदराबाद, खुर्जा के अनेकों क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन, आगामी अध्यक्षों व सचिवों ने भागीदारी दी।कार्यक्रम का आरंभ के. एल. इंटरनेशनल के वाइस चैयरमेन तेजेन्द्र खुराना व डायरेक्टर हरनीत खुराना द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया गया।
रोटरी क्लब मेरठ महान के अध्यक्ष डॉ के पी सैनी, सचिव पुनीत कथूरिया द्वारा अतिथियों को रोटरी कॉलर धारण कर कार्यक्रम का औपचारिक आरम्भ किया गया।दीप प्रज्जवलन के पश्चात के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा दीपावली व अन्य विषयों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी जिसका सभागार में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ने करतल ध्वनि से सराहा।
रोटरी क्लब मेरठ महान के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व मंडलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह धामा द्वारा आगामी अध्यक्ष व सचिव को आगामी वर्ष के लक्ष्यों के विषय मे जानकारी व प्रेरणा दी गयी।आगामी मंडलाध्यक्ष पायल गौड़ द्वारा अपनी आगामी रीजनल टीम, अध्यक्ष व सचिव का परिचय सभा में उपस्थित 38 से अधिक क्लब के 100 से अधिक वरिष्ठ प्रतिनिधि सदस्यों को कराया गया। कवि सौरभ सुमन की वीर रस की कविताओं व भारतवर्ष के सुनहरे इतिहास से ओतप्रोत शब्दावली ने सभागार में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को रोमांचित कर दिया।वही पॉपुलर मेरठिया की व्यंग व गुदगुदाती कविताओं ने सबको प्रसन्न व आनंदित कर दिया।कार्यक्रम में उपस्थित मंडलाध्यक्ष 2027-28 रोटेरियन काव्य रस्तोगी द्वारा रोटरी के द्वारा किये जा कार्य की सूचना व पायल के साथ मिलकर आगामी दो वर्षों की योजनाओं को साझा किया।पूर्व मंडलाध्यक्ष 3100 टीम-रो. योगेश मोहन गुप्ता द्वारा सशक्त अध्यक्ष, सफल रोटरी का नारा दिया व रोटरी सेवा कार्यों में दान के महत्व का वर्णन किया।
पूर्व मंडलाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा द्वारा आश्वस्त किया गया कि आने वाले समय मे रोटरी सेवा कार्यों में धन की कोई बाधा नही आनी दी जायेगी व अनेक देशों के रोटरी प्रतिनिधि आज भारत मे मंडल 3100 के साथ मिलकर शिक्षा व स्वास्थ्य में बेहतर कार्य करने के इच्छुक है।पूर्व मंडलाध्यक्ष हरि गुप्ता द्वारा रोटरी पब्लिक इमेज कार्यों के लिये आगामी अध्यक्ष व सचिव को निर्देशित किया गया।पूर्व मंडलाध्यक्ष संगीता कुमार द्वारा महिलाओं का रोटरी में भागीदारी के महत्व को बताया व महिलाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिये उन्हें बधाई दी।रोटरी में महत्वपूर्ण पोर्टल माई रोटरी पर अध्यक्ष व सचिव को किस प्रकार अपनी रिपोर्ट रोटरी इंटरनेशनल को करनी है इसकी प्रेजेंटेशन व व्याख्या पूर्व अध्यक्ष आशीष धस्माना द्वारा प्रोजेक्टर व स्लाइड्स द्वारा दी गयी।कार्यक्रम को अंत मे सभी आगामी अध्यक्ष व सचिव को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया व उन्हें डिस्ट्रिक्ट थीम कर्मा वॉयगेर्स के विषय मे प्ररित ।


No comments:
Post a Comment