अज्ञात वाहन की टक्कर से  कपड़ा कारोबारी अजय जैन की सड़क हादसे में मौत

मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, रोहटा फ्लाईओवर पर वाहन ने टक्कर मारी

मेरठ। थाना रेलवे रोड़ पर रोहटा फ्लाई ओवर पर र्मानिंग वॉक करने निकले कपड़ा कारोबारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कपड़ा करोबारी टक्कर से फ्लाईओवर के नीचे गिरने से मौत हो गयी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी की जेब से मिले मोबाइल के जरिए उनकी शिनाख्त अजय जैन के रूप में की। पुलिस ने परिवार को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 जैन नगर के निवासी मृतक अजय जैन मेरठ और  दिल्ली में कपड़ों का कारोबार करते थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। हादसे की खबर मिलने पर उनका बेटा मौके पर पहुंचा और शव को अपनी कार से जिला अस्पताल ले गया।परिजनों ने बताया कि अजय जैन प्रतिदिन सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकलते थे। सोमवार को भी वे इसी क्रम में बाहर गए थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने रोहटा फ्लाईओवर पर स्पीड नियंत्रण और निगरानी की कमी के कारण अक्सर हादसे होने की बात कही है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts