ओटी मैनेजमेंट पर पहली बार शहर में होगी वर्कशॉप
मेरठ। ऑपरेशन थियेटर की सुरक्षा ,स्वच्छता ,स्टेरिलाइजेशन ,उपकरण प्रबंधन तथा स्टॉफ की भूमिकाओं ओर जिम्मेदारियों को और अधिक व्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के उददेश्य से मेरठ मे पहली की बार न्यूटिमा हॉस्पिटल में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
मीडिया को जानकारी देते हुए डा. सुधि काम्बोज ने बताया जिस प्रकार की मरीज के एक चिकित्सक की महत्वपूर्ण होता है। उसी प्रकार की मरीज को ठीक होने तक किसी भी अस्पताल की सटॉफ व आपरेशन थियेटर के प्रबंधन की अहम भूमिका होती है। वर्तमान समय में उपकरण प्रबंध तथा स्टाफ की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को और अधिक व्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के लिए एक दिवसीस वर्कशॉप का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। जिसमें एसजीपीजीआईएस लखनऊ के सीनियर ओटी टैकनीशियन पनिश मणी त्रिपाठी वर्कशॉप में अहम जानकारी देेंगे। डा सुधि ने बताया वर्कशाॅ़प में शहर के बड़े अस्पतालों को आमत्रिंत किया गया है। वर्कशॉप में डा अवनीत राणा भी अहम जानकारी देंगे।

No comments:
Post a Comment