मेरठ के बाजार में खली के डुप्लीकेट ने मचाई खलबली

बाजार में खरीदारी छोड़कर करण सिंह के साथ फोटो खींचने के लिए मची होड़, हड़कंप

मेरठ। WWE सुपरस्टार खली के बारे में आपने सुना होगा। नाम लेते ही एक डील डौल हाइट वाली छवि दिमाग में घूमने लगती है। लेकिन अगर आपके सामने कोई खली से भी  लंबी हाइट का व्यक्ति आकर खड़ा हो जाए तो कैसा महसूस करेंगे? निश्चित तौर पर आपको विश्वास नहीं होगा। रविवार शाम मेरठ में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां खली से भी एक फीट 6 इंच लंबा व्यक्ति एकाएक सड़क पर आकर खड़ा हो गया।

पिता के साथ पहुंच शॉपिंग करने

मेरठ के आबूलेन बाजार से सटी दिल्ली रोड है। यहां ड्राई फ्रूट की कुछ दुकानें देर रात तक खुलती हैं। अचानक दो लोग एक किराना स्टोर पर पहुंचे। इनमें से एक शख्स की हाइट लगभग 8 फुट 5 इंच से ज्यादा थी। अचानक लोग उसके साथ फोटो खींचने लगे। वह दुकान के बाहर लगी शेड से टच हो रहा था। पूछने पर पता चला कि इस शख्स का नाम करण सिंह है और यह अपने पिता संजय सिंह के साथ बाजार में आया है और इसकी हाइट 8 फुट 7 इंच है।

फोटो खिंचवाने वालों की लगी भीड़

यह पूरा मामला सोम किराना स्टोर का है। करण सिंह को देखते ही आसपास के लोग मोबाइल उठाकर उसकी ओर दौड़ पड़े। हर कोई करण सिंह के साथ एक फोटो लेने के लिए उतावला था। दुकानदार को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। देखते ही देखते दुकान के अंदर फोटो खींचना और सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। कार से निकल रहे लोग भी वहीं पर रुक गए और फोटो लेने के बाद ही आगे बढ़े। महिलाओं तक ने कार से उतरकर करण के साथ फोटो खिंचवाई।

हाल ही में गुजरात से लौटे हैं करण सिंह

देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुकान स्वामी तो क्या करण के साथ मौजूद उनके पिता संजय सिंह भी कुछ नहीं कह पा रहे थे। भीड़ देखकर उन्होंने खरीदारी भी रोक दी। संजय सिंह ने बताया कि करण सिंह की उम्र अभी 17 वर्ष है। वह उनके साथ उनके कामों में हाथ बटाता है। इन दिनों वह गुजरात में रह रहा है। दिवाली के चलते वह छुट्टी पर घर आया है।

मां को मिल चुका है विशेष ख़िताब

करण सिंह की हाइट 8 फुट 7 इंच है। उनकी मां श्वेतलाना सिंह की हाइट 7 फुट 2 इंच है, जिन्हें हाल ही में एक खिताब भी मिला था। पिता संजय सिंह की हाइट की बात करें तो उनकी हाइट 6 फुट 6 इंच है। पिता संजय सिंह बताते हैं कि करण सिंह प्योर वेजीटेरियन है। वह हरी सब्जियां बहुत चाव से खाता है। एक समय में 15 से 18 रोटियां और डोंगा भरकर सब्जी करण सिंह की डाइट है। अपनी डाइट में करण सिंह सलाद भी जरूर लेता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts