पूर्व छात्रा कशिश कसाना को के एल प्रबंध तत्र ने एक लाख का चैक देकर किया सम्मानित

 मेरठ । केएल की पूर्व छात्रा कशिश कसाना को यूपीएससी की आइएसएस परीक्षा में देश में प्रथम रैंक आने पर स्कूल के प्रबंध तंत्र ने एक लाख का चैक देकर सम्मानित किया। 

विद्यालय के सत्र 2019 की पूर्व छात्रा कशिश कसाना द्वारा यू पी एस सी की भारतीय सांख्यकी सेवा परीक्षा (आईएसएस) में पहली रैंक प्राप्त की है।सोमवार को कशिश कसाना को स्कूल के प्रबंधतंत्र ने एक लाख रूपये का चैक देकर सम्मानित  किया। कक्षा 8 से विद्यालय में पढ़ने वाली कशिश कसाना ने कक्षा 10 की बाेर्ड  परीक्षा में 10 सीजीपीए तथा कक्षा 12 की बाेर्ड परीक्षा में 98.6 प्रतिशत पीसीएम  के शानदार परिणाम के साथ स्कूल टॉपर्स में शामिल हुई।कशिश दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कालेज से बीएससी और इसी वर्ष  एमएससी स्टेटिस्टिक्स की गोल्ड मेडलिस्ट बनीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भी उन्हें सम्मानित किया था।पूरे भारत वर्ष में कशिश द्वारा इस परीक्षा में प्रथम स्थान पाने पर विद्यालय के प्रबन्धक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुंधाशु शेखर ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts