समाजवादी पार्टी का काम हिंदू -मुस्लिम को लड़ाना - संगीत सोम
पीडीए मतलब पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी'
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम मंगलवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली कस्बे में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा और कई तीखी टिप्पणियां कीं।
संगीत सोम ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि उनका मानना है कि "भारत में पैदा हुआ हर आदमी सनातनी है, सनातनी के अलावा और कुछ भी नहीं।"उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) पर प्रदेश में फूट डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा "देखिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का इस टाइम एक ही काम है कि प्रदेश को सनातनियों को आपस में बाटो और उनमें लड़ाई करवाओ, झगड़ा करवाओ, हिंदू-मुसलमानों को एक दूसरे से लड़वाओ। वह इसी एक काम पर लगे हुए हैं।"
अखिलेश यादव के बरेली जाने से जुड़े सवाल पर संगीत सोम ने तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि "वह वहां पर किसी का दुख पूछने नहीं जा रहे हैं। वह केवल और केवल दंगा और झगड़ा करने जाते हैं।" उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस सरकार में (दंगा कराना) संभव नहीं है।
सपा के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन को लेकर भी संगीत सोम ने अपनी पुरानी टिप्पणी दोहराई। उन्होंने कहा "मैं तो पहले से कहता आया हूं कि समाजवादी पार्टी ने एक पीडीए बनाया है, पीडीए की फुल फॉर्म भी मैंने ही बताई है— वह पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी है। वह कुछ नहीं करती, वह केवल मुगल काल का काम करती है और मुगलों का काम करती है, कोई काम नहीं करती।"
No comments:
Post a Comment