भारती सिंह के सिर चढ़ा खास गाने का खुमार
मुंबई। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म के गाने 'इक्क कुड़ी' पर डांस कर रही हैं।
 भारती ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 'खांड लगती' गाने पर ठुमके लगाती नजर आईं। इस वीडियो के साथ भारती ने लिखा, "यह गाना इन दिनों मेरे दिमाग से निकल ही नहीं रहा।" यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और कई लोग इस पर वीडियो बना रहे हैं। 'खांड लगती' को जैस्मीन सैनडल्स ने गाया है, जबकि इसके बोल और संगीत विक्की संदू ने तैयार किए हैं। यह गाना शहनाज गिल की आगामी पंजाबी फिल्म 'इक्क कुड़ी' का हिस्सा है। खास बात यह है कि शहनाज गिल इस फिल्म के जरिए बतौर निर्माता अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं।
फिल्म में शहनाज के साथ निर्मल ऋषि, हर्बी संघा और उदयबीर संधू जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे। पहले 'इक्क कुड़ी' 13 जून को रिलीज होने वाली थी। बाद में इसे 19 सितंबर और अब 31 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts