मेगा एक्सपो' में 'वोकल फॉर लोकल' और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
मेरठ । शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने 'शांति निकेतन मेगा एक्सपो' का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य 'वोकल फॉर लोकल', एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्टअप को बढ़ावा देना, और छात्रों के बीच पर्यावरणीय चेतना का विकास करना था।
शनिवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मेरठ की उप-जिलाधिकारी डा.दीक्षा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी का यह नवाचार और पर्यावरण के प्रति समर्पण देश के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है। मेगा एक्सपो में छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के इको-फ्रेंडली उत्पादों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इनमें हर्बल साबुन और शैम्पू, प्लांटेबल लक्ष्मी-गणेश (जिन्हें बाद में पौधा बनाया जा सकता है), पर्यावरण के अनुकूल दीये, बांस से बनी विंड चाइम, आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करता एक ड्रोन, वूमेन सेफ्टी एआइ एप, तुलसी ड्रॉप, हवन कप, लड्डू गोपाल की पोशाक, हाथ से बने सजावटी सामान, मेक्रम से बना सामान, सजावटी कैंडल आदि प्रमुख रहें।
संस्थान की प्राचार्या डॉ रीना बंसल ने कहा, "हमारा लक्ष्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि छात्रों को सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार नागरिक बनाना है। साथ ही उन्होंने 'स्वदेशी अपनाओ' थीम पर अत्यधिक बल दिया। यह एक्सपो उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।" छात्रों ने अपने स्टॉल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के उपयोग और प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली अपनाने के महत्व पर ज़ोर दिया। यह 'मेगा एक्सपो' छात्रों के कौशल, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का एक सफल संगम था, जिसने उपस्थित सभी लोगों को 'वोकल फॉर लोकल' (स्वदेशी अपनाओ) के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में यह पूरा सप्ताह vocal for local (स्वदेशी अपनाओ) [विकसित भारत@2047] पर आधारित रहा। जिसमें 'कल्पना केंद्र' मुहिम के अंदर विद्यार्थियों के अंदर उद्यमिता कौशल को विकसित करने पर बल दिया गया, जिसमें पहले दिन भारतीय आविष्कारक डूंगर सिंह सोढा का लाइव सेशन रखा गया, दूसरे दिन विद्यार्थियों का ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन रखा गया, तीसरे दिन मेंटरशिप सेशन रखा गया, चौथे दिन आइडिया प्रेजेंटेशन सेशन रखा गया, पांचवें दिन बिजनेस स्टार्टअप सिमुलेशन रखा गया, छठे दिन शनिवार को शांति निकेतन मेगा एक्सपो का आयोजन किया गया।

No comments:
Post a Comment