आईआईएमटी विश्वविद्यालय में होगा तीन दिवसीय प्रथम अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन
- 7 से 9 अक्टूबर को होगा अखिल भारतीय किसान मेला 2025 का आयोजन
- किसानों एवं पशु पलकों को उन्नत तकनीकियों से अवगत कराया जाएगा
मेरठ। किसानों की आय बढ़ाने हेतु आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में प्रथम बार अखिल भारतीय किसान मेला 2025 का आयोजन 7 से 9 अक्टूबर को होने जा रहा है इफको तथा इफको टोकियो जनरल एश्योरेंस कंपनी के वित्तीय सहयोग से आयोजित किसान मेला में किसानों को कृषि और पशुपालन के क्षेत्र से संबंधित उन्नत तकनीकियों की जानकारी दी जाएगी।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ राजबीर सिंह ने अखिल भारतीय किसान मेले की जानकारी देते हुए बताया कि मेले में अखिल भारतीय व उत्तर प्रदेश स्तरीय की पशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पशुपालक एक से एक अच्छी नस्ल के पशु प्रतिभाग करेंगे। उन्नत किस्म के बीज, खाद,दवाइयों, पशु आहार , कृषि उपकरणों, मशीनरी, आदि की कंपनियां अपनी स्टाल लगाकर नई नई तकनीकियों का प्रदर्शन करेंगे।
तीन दिवसीय किसान मेला मे हरियाणा से पूरे देश का चैंपियन मुर्रा नस्ल का सांड जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ बताई गई है भी मेले में प्रतिभाग कर आकर्षण का केंद्र बनेगा। पशु मेले में अच्छे पशुपालन के लिए राष्ट्रपति द्वारा पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह भी अपने मुर्रा नस्ल के सांड तथा भैंसों के साथ पशु मेले में प्रतिभाग करेंगे। विभिन्न अवार्डों से सम्मानित कृष्णा पिकल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा यादव भी मेले में अपने सभी उत्पादों के साथ मेले में प्रतिभाग करेंगी।

No comments:
Post a Comment