मेरठ में भैया दूज पर लागू डायवर्जन प्लान
घर से निकलने से पहले जानें पूरी जानकारी
मेरठ। 23 अक्टूबर को भैया दूज पर्व के मौके पर शहर में डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। घर से निकलने से पहले पूरा प्लान जान लें।
कमिश्नरी आवास चौराहा(साकेत चौराहा) से मॉल रोड की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेगे। ये सभी वाहन कमि0आ0चौराहा से बैजल भवन चौराहा से सीधे लालकुर्ती बाजार से होते हुए जीरोमाईल चौराहा की ओर जा सकेंगे। मॉल रोड पर केवल टैंक चौराहा से कमि.आ.चौराहा(साकेत चौराहा) की ओर वाहन जा सकेगे।
जीरोमाईल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन लालकुर्ती बाजार होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये सभी वाहन जीरोमाईल चौराहा से मॉल रोड से होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहा की ओर जा सकेंगे। मवाना की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन गंगानगर नाले से होमगार्ड चौराहा से दाहिने होकर मॉल रोड से इला. बैंक कट से एमईएस कट से टैक चौराहे की ओर जा सकेगे।


No comments:
Post a Comment